वाहिगुरू जी का खालसा ॥
वाहिगुरू जी की फतिह ॥.....
व्याख्याकार : धरम सिंघ निहंग सिंघ सच्चखोज अकैडमी.....
हमारे मन में यह सवाल बार-बार उठता है कि सिख्ख तो बहुत दिखायी दे रहे हैं पर असल सिख्खी कहीं दिखायी नहीं दे रही | इसका कारण गुरबाणी से समझने वालों ने यह बताया कि जब तक गुरबाणी के असली अर्थ नहीं होते तब तक यह दर्द ज्यूँ का त्यूँ ही बना रहेगा | सच्चखोज अकैडमी के सहयोग से यह उपराला शुरू किया गया है जिससे गुरबाणी के सच की खोज, अख्खरी (अक्षरी ) अर्थों से आगे जाकर की जा सके |
Saturday, December 18, 2021
🔰 𝐈𝐧𝐬𝐢𝐠𝐡𝐭𝐬 𝐚𝐭 𝐒𝐞𝐦𝐢𝐧𝐚𝐫 𝐛𝐲 𝐑𝐚𝐣𝐯𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐁𝐚𝐢𝐧𝐬 𝐒𝐞𝐦𝐢𝐧𝐚𝐫 𝐨𝐧 ईमानदारी के बिना सुशासन संभव नहीं ।
No comments:
Post a Comment